फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव अहीर गौटिया मे तेज बारिश मे मंगलवार सुबह 10 बजे कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई और मलबे मे दबने से नौवीं के छात्र की मौत हो गई जबकि एक बच्चा घायल हो गया। बच्चे को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव अहीर गौटिया मे देवेंद्र कच्चे मकान मे रहते है। वह मंगलवार सुबह घर मे मौजूद थे। इसी बीच तेज बारिश की वजह से अचानक एक दीवार भरभराकर गिर पड़ी। दीवार के पास में ही खेल रहा उनका 15 वर्षीय बेटा मोहित दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही उनका बदायूं के थाना बिनावर के गांव सफीपुर निवासी आठ वर्षीय भांजा रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल रवि को परिजनों ने उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। सूचना पर थाना प्रभारी राधेश्याम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मोहित कक्षा 9वीं का छात्र था। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। घायल का उपचार चल रहा है।।
बरेली से कपिल यादव