मानपुर /सीतापुर- क्षेत्र के ग्राम ब्लॉक बहादुरपुर में आज तेज बारिश के कारण दो कच्चे मकान धराशाई हो गए जब यह घटना घटी तो परिवार के लोग कच्चे कमरे के आगे पड़ी टीन मे बैठे भोजन कर रहे थे अचानक कमरा गिर गया जिससे कमरे में रखा हुआ सारा सामान मिट्टी के नीचे दब गया परिवार के लोग बच्चों सहित घर से बाहर भागे घटना ग्राम पंचायत बेलवा बहादुरपुर गांव के अजीज अहमद व मुकीम अहमद पुत्र नूर अहमद के घर की है इनके घरों का सारा सामान मिट्टी में दब जाने के कारण घर में खाने का राशन भी नहीं बचा है वहीं दूसरी तरफ घर के सारे सामान बच्चों के कपड़े आदि भी मिट्टी में दब जाने के कारण पीड़ित परिवार ने ग्राम प्रधान रामसागर तथा पूर्व प्रधान चौधरी मेराज मेहंदी के माध्यम से क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दे दी है परंतु मौके पर अभी तक कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा है यह क्षेत्र की पहली घटना नहीं है इस वर्ष तेज बारिश में क्षेत्र में कई घटनाएं घट चुकी हैं सरकार के द्वारा दी जाने वाली आपदा राहत राशि समय निकलने के बाद ही पीड़ितों तक पहुंचती है कहीं-कहीं पर तो सहायता राशि भी पीड़ितों तक नहीं पहुंच पाती है।
– सुशील पांडे,सीतापुर