तेज बारिश में गिरा मकान: सड़क पर आ गया परिवार

आजमगढ – सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर थाना अंतर्गत मुस्लिमपुर ग्राम पंचायत कसड़ा आईमा गांव में गुरुवार को सुबह आई तेज बारिश की वजह से लगभग 9:00 बजे हरिहर यादव पुत्र स्वर्गीय किशुन यादव का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया जिसके वजह से 2 मवेशियों को गंभीर चोटें आई एवं परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। और घर में रखा सारा सामान पानी में भीगने की वजह से बर्बाद हो गया। वहीं दूसरी तरफ अब तक जहां प्रधानमंत्री आवास योजना एवं पूर्व में इंदिरा आवास योजना की तरह कच्चा मकान रहते हुए भी इस परिवार को गांव के जिम्मेदार गांव के प्रधान और सेक्रेटरी ने कभी भी पात्र नहीं माना जिसके वजह से अब तक उसे एक अदद छत तक नहीं दी जा सकी। जिसका नतीजा हुआ कि पूरा परिवार जर्जर मकान में रहने को जहां मजबूर था वही मकान गिरने के समय सभी लोग बाहर बैठे हुए थे अन्यथा एक बड़ी घटना हो सकती थी। मकान गिरने से जहां सबकुछ गरीब परिवार का बर्बाद हो गया वही पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर है।तहसीलदार सगड़ी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल को सर्वे के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद जो सरकारी मानक होगा उस के तहत उस को आर्थिक मदद की जाएगी। मजे की बात यह कि सरकार लाख दावा करें कि सभी पात्र लोगों को आवास का लाभ दिया जा रहा है पर अभी भी गांव में ऐसे दर्जनों लोग मिल जायेगे जो निहायत ही गरीब है और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने के बावजूद भी उनको सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा जो वर्तमान समय में प्रधान एवं सरकारी कर्मचारियों पर खुलेआम सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *