तेज बारिश के कारण बुजुर्ग किसान की खपरेल गिरी, बाल बाल बचे

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के सोरहा गांव मे तेज बारिश के कारण एक बुजुर्ग किसान के कच्चे मकान की दीवार खपरेल सहित गिर गया। कोई जनहानि नही हुई। शुक्रवार को तेज बारिश से गांव सोरहा मे लालाराम के मकान की कच्ची दीवारों मे दरार आ गई। बारिश रुकने के बाद अचानक दीवार खपरेल सहित भरभरा कर गिर गयी। कुछ घरेलू सामान मलबे मे दब गया। लालाराम के मकान के मलवे मे दबे सामान को पड़ोसियों की मदद से बाहर निकाल लिया गया। लालाराम ने बताया कि वह अकेले इस घर मे रहते है। तीन बेटी है उनका विवाह हो गया है। उन्होंने पहले भी आवास की समस्या को लेकर ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान को सूचित किया था। लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई। मकान के बचे हिस्से भी जर्जर है और कभी भी गिर सकते है। घटना की जानकारी स्थानीय लेखपाल को भी दी गई है। बुजुर्ग किसान ने आवास और मुआवजे की मांग की है। लेखपाल प्रेमराज राजपूत ने कहा कि नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *