बरेली। थाना इज्जतनगर पुलिस टीम ने बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत रात्रि मे 10 बजे के बाद तेज ध्वनि मे चलाये जा रहे डीजे संचालक मालिक के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए मिनी बाईपास रोड पर रात्रि करीब 1 बजकर 30 मिनट पर निर्मल रिसार्ट मे तेज व असहनीय अवाज मे फिल्मी गानो की धुन पर बज रहे डीजे को मौके पहुंच कर बन्द करवाया गया। बताया कि हाईस्कूल व इण्टर की बोर्ड की परीक्षायें चल रही है। जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है। डीजे संचालक द्वारा डीजे को तेज ध्वनी करीब 100 डीबी की आवाज पर बजाया गया। थाना इज्जतनगर पुलिस टीम द्वारा डीजे मालिक नितिन पुत्र दाताराम निवासी जाटवपुरा थाना प्रेमनगर बरेली को गिरफ्तार कर मौके से दो साउण्ड बाक्स, एक एम्पलीफायर, एक मिक्सर अवाज वाला, एक मिक्सर लाईट वाला पुलिस ने कब्जा लिया। संचालक शिवम पुत्र विनोद कुमार जाटवपुर थाना प्रेमनगर मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार करने वाली टीम मे उनि इसरार अली, उनि अरूण कुमार, कांस्टेबल रोहताश, गोविन्द, प्रवेश मौजूद थे।।
बरेली से कपिल यादव