शाहजहांपुर -शाहजहांपुर के रेल प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया जब तेजी से जा रही मालगाड़ी दो भागों में बढ़ गई। ट्रेन के दो भागों में बटने से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया इस दौरान बरेली से लखनऊ को जाने वाली डाउन लाइन के ट्रेने बाधित हो गई। बताया जा रहा है मालगाडी का कपलिंग टूटने से यह हादसा हुआ था।
घटना बंथरा और शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के बीच की है जहां आज दोपहर अचानक तेजी तेजी से जा रही मालगाड़ी दो भागों में बट गई। कपलिं टूटने से ट्रेन कई मीटर तक चलती चली गई इस दौरान गार्ड ने रेल प्रशासन कोअवगत कराया जहां रेल कर्मचारी मौके पर पहुंचे लेकिन 3 घंटे बाद भी कपलिंग का पार्ट ना मिलने की वजह से ट्रेन बरेली और लखनऊ के बीच डाउन लाइन की ट्रेने बाधित हो गई। इस दौरान यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। करीब शाम 5:10 पर मालगाड़ी के कपलिंग को जोड़कर रवाना किया गया ।
अंकित कुमार शर्मा