बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। घर से काम करने जा रहे युवक को सड़क पार करते समय तेजरफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव खरगपुर निवासी अरुण पुत्र बनवारी लाल(उम्र 34 बर्ष) तेल के टैंकर पर हेल्फर की नौकरी करता था। सोमवार की सुबह साढ़े पांच बजे टैंकर पर जाने के लिए पट्टी पेट्रोल पम्प पर खड़े टैंकर पर जा रहा था। पेट्रोल पम्प के सामने रोड़ पार करते समय रामपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया। पेट्रोल पंप के लोगों ने उसे पास के मेडिकल अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिकअप का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को कब्जे मे ले लिया है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। अरुन की मौत से घर मे कोहराम मच गया। पत्नी शिवानी व बेटी गौरी और बेटा शांतनु का रो-रो कर बुरा हाल है।।
बरेली से कपिल यादव