बरेली। जनपद के थाना शाही क्षेत्र के गांव गौसगंज में 19 जुलाई को हुए बवाल में पूर्व प्रधान के बेटे तेजपाल की समुदाय विशेष के हमलावारों ने हत्या कर दी थी। मंगलवार को तेजपाल के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा देने की मांग को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने प्रदर्शन किया। डीएम से मुलाकात कर मुआवजे के साथ तेजपाल की पत्नी को सरकारी नौकरी और असलाह लाइसेंस देने की मांग भी की। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने डीएम को परिवार के स्थिति के बारे में जानकारी दी। कहा कि समुदाय विशेष के लोगों ने तेजपाल पर हमला किया। मृतक तेजपाल परिवार को सबसे बड़ा बेटा था। घर में कमाने वाला इकलौता था। तीन साल पहले उनकी शादी हुई थी। तेजपाल की हत्या के बाद परिवार बुरी तरह टूट गया है। परिवार को आत्मसुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस की जरूरत है। एक करोड़ का मुआवजा पीड़ित परिवार को मिलना चाहिए। साथ ही मृतक की पत्नी की सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। ताकि परिवार का भरण पोषण हो सके।।
बरेली से कपिल यादव