तुलसी जयंती समारोह के ग्यारहवें दिन आचार्य श्री राधेश्याम व्यास  जी ने बताया त्रिशक्ति का रहस्य

बरेली- श्री रामायण मंदिर माधव वाड़ी में चल रहे तुलसी जयंती समारोह के ग्यारहवें दिन भर चल रही शिव महापुराण कथा के तृतीय दिवस पर आचार्य श्री राधेश्याम ब्यास जी ने त्रिदेव के द्वारा मानव जाति के कल्याण के लिए पंच महामंत्र का प्राकट्य त्रिशक्ति का रहस्य विशलेषण शिव जी पूजन विस्तार एवं विधि विधान एवं ब्रह्मा विष्णु जी के द्वारा सर्व प्रथम शिव जी की पूजा एवं नृत्य करते हुए शिव जी को प्रसन्न करना आदि कथाओं का वर्णन करते हुए बताया कि श्रीराम को प्रसन्न करने के लिए भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए और भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए श्रीराम की स्तुति करनी चाहिए कथा को आगे ले जाते हुए महाराज श्री नेव्याध का वृक्ष शिकार के लिए इंतज़ार एवं हिरण पानी पिने आना एवं शिकारी बाण चलाना एवं उनके हाथ से चरो प्रहर की पूजा एवं हिरण परिवार और शिकारी संवाद तथा शिकारी का अपने प्रति गिलानी तथा भगवान् के प्रति शरणागति एवं भगवान् का दर्शन देना और हिरण परिवार एवं शिकारी को आशिर्वाद देना इन सभी कथाओं का विस्तृत रूप से वर्णन किया इस तुलसी जयंती महोत्सव मेरे मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया बरेली से ही नहीं अपितु आस पास ये कई शहरों से भक्तजन होगा महोत्सव मनाने के लिए आगमन हो रहा है यह महोत्सव अगस्त जुलाई तक निरंतर इसी प्रकार से चलता रहेगा यह जानकारी मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर अरोड़ा जी ने दी।

– बरेली से पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *