तुम्हारा वक्त आया है हमारा दौर आयेगा: गाँधी जयंती पर फतेहगंज में हुआ कवि सम्मेलन

बरेली/फतेहगंज- महात्मा गांधी एवं स्वतंत्र भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली में किया गया जिसकी अध्यक्षता एटा से आए कवि बलराम सरस जी ने की कार्यक्रम का संयोजन ओज के कवि कमल कांत तिवारी ने किया जिसमें दूर-दूर से आए कवियों ने एक से बढ़कर एक रचना सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रोताओं ने हास्य की कविताओं पर खूब ठहाके लगाए और जमकर तालियां बजाई । कार्यक्रम रात 2 बजे तक चला। कार्यक्रम का शुभारंम्भ आयोजक मंडल द्वारा दीप प्रज्वलित एवं गाँधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया ।दातागंज से आए श्रंगार रस के कवि मुकेश ‘कमल’ ने जब गीत पढा़ तो श्रोता भाव विभोर हो गये।
उन्होंने कुछ यूं कहा….
तू हथेली की भाग्य रेखा है।
कितना अनमोल अपना लेखा है ।।
जब से देखा है तुमको हमने सनम ।
कुछ और नहीं हमने देखा।।

उन्नाव से पधारे श्रेष्ठ गीतकार ध्रुव त्रिपाठी ने गीत पढ़ ऐसा समा बांधा के लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए उन्होंने अपने गीत को कुछ यूं पढ़ा…..

जाने क्यों इंकार लिख दिए अपनी जीत को हार लिख दिए।
सुबह को प्रस्तावना लिखी और शाम को उपसंहार लिख दिए।।

बदायूँ के ओजस्वी कवि कमल कान्त तिवारी ने अपनी ओजस्वी वाणी से पाकिस्तान को ललकारते हुए रचना पढ़ी…..
भारत माता पर विपदा के बादल फिर से छाऐ हैं।
आतंकी नापाक इरादे ले सीमा में आऐ हैं।
समय नहीं सोने का यारों अपनी आँखों को खोलो ।
सावरकर बलिदानी झाँसी रानी की जय जय बोलो ।
दूर करो माता की विपदा तज कर भोग विलासों को।
शूरवीर रणधीरों पहनों अब तुम युद्धलिवासों को।
अपनी चढ़ती हुई जवानी मित्रों मत बेकार करो।
फुलझडियों से मत खेलो और एटम बम तैयार करो।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे शाहजहाँपुर के जोशीले कवि ने अपनी कविता यूँ कही….

जिसे देख छाती थर्राई आंधी और तूफान की।
एक बार फिर वही जवानी दे दो हिन्दूस्तान की

बदायूँ के कवि आनंद ‘अधीर’ ने पढा़…
दिनकर न अस्त होगा जयद्रथ के वध से पहले ।
मत हो अधीर अर्जुन कुछ क्रोध और सह ले
तेरा प्रण न भंग होगा विश्वास रख धनुर्धर
संघर्ष की लहर में कुछ देर और वह ले
हरदोई से पधारे युवा कवि शोभित तोमर, एटा के सत्यवीर सिंह, गोपाल पाठक, डाँ राकेश यदुवंशी जी ने भी काव्यपाठ किया। श्रोताओं ने जमकर कवियों का उत्साहवर्धन किया। नगर के प्रबुद्ध लोगों ने गाँधी जयंती पर पालीथीन का प्रयोग न करने का प्रण लिया। कार्यक्रम प्रभारी हरदेव गंगवार ने समस्त अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया । कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान ने आये हुए कवियों का आभार व्यक्त किया। चक्रवीर चौहान , रमन जायसवाल, अजय सक्सेना ,अजय गुप्ता, दिनेश पाण्डेय,राहुल यदुवंशी, प्रेमपाल गंगवार, सुदीप गुप्ता, अजीत सिंह कपिल यादव,सौरभ पाठक, विनीत शर्मा सहित कई प्रबुद्ध जन उपस्थिति रहे।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *