बरेली। जनपद की तहसील सदर के संग्रह अमीन कुलदीप का 30 हजार रुपये की रिश्वत लेने का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ। प्रकरण का संज्ञान लेकर एसडीएम गौविंद मौर्य ने डीएम की संस्तुति के बाद संग्रह अमीन को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करा दी है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पीलीभीत बायपास के राजीव नगर निवासी भगवान देवी के नाम से जारी 1,21,941 रुपये की आरसी वसूलने संग्रह अमीन कुलदीप पहुंचा था। उसके साथ एक व्यक्ति भी था। जिसे उसका निजी मुंशी बताया जा रहा है। वह धनराशि जमा न कराने पर अग्रिम कार्रवाई की बात लोगों से कहता नजर आ रहा है। वही ले-देकर आरसी वापस कराने के बदले रिश्वत की पेशकश करता है। महिला के साथ मौजूद व्यक्ति ने 30 हजार रुपये देने की बात कही। जिस पर सहमति जता दी। उसे रुपये हाथ मे देना चाहा तो उसने रुपये नही लिए। बल्कि साथ में मौजूद निजी मुंशी को दे दिए। रुपये लेकर वह गिनने लगा तो अमीन संग्रह बोला कि रुपये गिनते नही यार, ऐसे उठा ले चलो। यह वीडियो जब सोशल मीडिया के जरिए अधिकारियों के पास पहुंचा। प्रकरण संज्ञान में लेकर अमीन संग्रह को तत्काल निलंबित कर दिया गया। एसडीएम गोविंद मौर्य के मुताबिक वीडियो कई दिन पुराना है। अमीन संग्रह ने रिश्वत ली थी। यह वीडियो में स्पष्ट है। लिहाजा निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करा दी गई है।।
बरेली से कपिल यादव