बरेली। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीसरे दिन भी पुलिस परीक्षा आयोजित की जा रही है। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में सख्ती के चलते युवकों का ग्राफ घट रहा है वही युवतियों कड़ी मेंहनत और लगन के साथ परीक्षा देती नजर आ रही है। शांति और निष्पक्षता के साथ परीक्षा कराने के लिए प्रशासनिक अफसरों के साथ पुलिस के अफसर भी सतर्कता बनाए हुए है। हर दिन परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौका मुआयना कर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को परखते नजर आ रहे है। नकल माफियाओं और साल्वर गिरोह से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय है जिसके चलते परीक्षा केन्द्रों के आसपास किसी भटकतने तय नही दिया जा रहा है। मेहनत और लगन के बीच युवक, युवतियां सिपाही बनने का पूरा सपना संजाए हुए है। पुलिस भर्ती परीक्षा को निष्पक्षता के साथ आयोजित कराने के लिए शासन की सख्ती और प्रशासन के निर्देश पर छात्र-छात्राओं के कानों में उंगली डालकर चेक की जा रही है कि कान में कोई डिवाइस तो नहीं है। सुरक्षा तंत्र मजबूत होने पर नकल से सिपाही बनने की चाह रखने वाले अधिकांश युवक परीक्षा छोड़ते नजर आ रहे है। डिटेक्टर से चेकिंग कर केन्द्रों में प्रवेश दिया जा रहा है। वही एमए, एमटेक, बीएससी सहित तमाम डिग्री की महारथ हासिल करने वाले युवक- युवतियां कोई शिक्षक तो कोई इंजीनियर बनने की चाह मे वर्तमान मे सरकारी नौकरी के लिए भटकते नजर आ रहे है। जिसके चलते पुलिस मे सिपाही बनने के लिए कड़ी मेहनत और लगन के साथ परीक्षा देते नजर आ रहे है। युवक-युवतियों का मानना है कि बेरोजगारों से तो अच्छा है सरकारी सिपाही बनने ही उचित समझ रहे है।।
बरेली से कपिल यादव