तीन हिस्ट्रीशीटर समेत फरार सात इनामियों की संपत्ति होगी कुर्क, गिरफ्तारी के लिए दी जा रही दबिश

बरेली। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के इशारे पर 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर शहर में बवाल कराने की कोशिश मामले में फरार चल रहे तीन हिस्ट्रीशीटर समेत सात की संपत्ति कुर्क की जाएगी। एसएसपी अनुराग आर्य ने सभी की गिरफ्तारी के लिए 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। सभी ने शहर में दंगा कराने की कोशिश में अपनी-अपनी अहम भूमिका निभाई थी। इत्तेहाद मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के आह्वान पर नमाज के बाद आई लव मुहम्मद पोस्टर को लेकर शहर में विरोध प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर फायरिंग करते हुए दुकानों में तोड़-फोड़ की थी। फायरिंग में 22 पुलिस कर्मी घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने करीब 86 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन अभी भी कई उपद्रवी फरार चल रहे हैं। जेल में बंद आईएमसी के पार्षद अनीस सकलैनी को राजनीतिक संरक्षण देने वाला नायाब उर्फ निम्मा, उसका बेटा अदनान, दोस्त नदीम और एक गुर्गा बबलू खान भी इनमे शामिल हैं। नायाब, बबलू और नदीम बारादरी थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। इनके साथ ही शाहबाद प्रेमनगर निवासी आईएमसी यूथ के जिलाध्यक्ष अल्तमश रजा, नीम वाली मस्जिद मलूकपुर निवासी अफजाल वेग और मदीना शाह इमामबाड़ा रोहली टोला निवासी साजिद सकलैनी पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस इन सभी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है लेकिन फरार इनामी आरोपी पुलिस के हत्थे नही चढ़ रहे हैं। इस सभी के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस सभी सातों इनामी बवालियों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी शुरू कर दी है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अनीस सकलैनी को 27 सितंबर को जेल भेजा गया था। अब सात आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है। इनमें शामिल चक महमूद का नायाब उर्फ निम्मा बारादरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। चक महमूद का ही बबलू खान बारादरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ छह मुकदमे दर्ज हैं और वह अनीस का खास गुर्गा है। चक महमूद का ही नदीम है। भी बारादरी थाने का हिस्ट्रीशीटर नदीम, अनीस का दोस्त है और सामूहिक दुष्कर्म के मुकदमे में भी आरोपी है। चौथा इनामी आरोपी अनीस का बेटा अदनान सकलैनी है। इनके साथ ही शाहबाद प्रेमनगर निवासी अल्तमश रजा, नीम वाली मस्जिद मलूकपुर निवासी अफजाल बेग और मदीना शाह इमामबाड़ा रोहली टोला निवासी साजिद सकलैनी पर भी इनाम घोषित किया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *