बरेली। शनिवार को बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों से जिले के दो ब्लॉकों के स्कूलों का औचक निरीक्षण कराया। जिसमें तीन स्कूल बंद मिले जबकि 37 कर्मचारी ड्यूटी से गायब थे। बीएसए ने ड्यूटी से गायब सभी स्कूलों के कर्मचारियों का निरीक्षण के दिन का वेतन रोक दिया है। साथ ही चेतावनी भी जारी की है। आपको बता दे कि शनिवार को बीएसए विनय कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारियों से भोजीपुरा और बिथरी चैनपुर ब्लॉक के स्कूलों का औचक निरीक्षण करने की बात कही। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारियों ने एक दिन मे करीब 111 स्कूलों का निरीक्षण किया। जिसमे तीन स्कूल बंद मिले। 18 शिक्षक अनुपस्थित थे। 15 शिक्षामित्र स्कूल नही पहुंचे थे। इतना ही नही निरीक्षण के दौरान तीन अनुदेशक और एक सेवक भी अपनी ड्यूटी से नदारद मिले। खंड शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद बीएसए ने अनुपस्थित सभी कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन रोकने के आदेश जारी किए है। बीएसए ने बताया कि शिक्षक समय पर स्कूलों मे पहुंचे। निरीक्षण मे यदि कोई शिक्षक अनुपस्थित मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।।
बरेली से कपिल यादव