बरेली। स्वास्थ्य विभाग में आए दिन ड्यूटी के दौरान वीडियो वायरल हो रहे है। सरकारी भवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्यारा में डांस का वीडियो वायरल होने के बाद अब तीन सौ बेड कोविड अस्पताल में बालीवुड गानों पर ठुमके लगने की शिकायत संक्रमितों के परिजनों ने आवंला सांसद धर्मेंद्र कश्यप से की है। शहर के एजाजनगर गौटिया में स्थित तीन सौ बेड अस्पताल परिसर में महिला स्वास्थ्य कर्मी अपने स्टाफ के साथ ठुमके लगा रही हैं। इसी दौरान किसी ने डांस की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि महिला स्वास्थ्य कर्मी स्टाफ के साथ गानो पर ठुमके लगा रही है। सरकारी भवन में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अंजान है। सूत्रों के अनुसार अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल वापसी के उपलक्ष्य में अस्पताल परिसर के अंदर डांस किया गया था। इस संबंध में सीएमएस डा. वागीश वैश्य ने बताया कि मामले की अभी कोई जानकारी नहीं है।।
बरेली से कपिल यादव