तीन सौ बेड के प्रभारी चिकित्साधिकारी व फार्मासिस्ट मे हुई नोकझोंक

बरेली। तीन सौ बेड कोविड अस्पताल में अनियमितताएं थमने का नाम नही ले रही हैं। पहले यहां कोरोना सैंपल नष्ट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी ने एडी हेल्थ को पत्र भेजकर प्रभार हटाने की बात कही लेकिन अब अफसरों के मन मुटाव के चलते कर्मचारी परेशान हो रहे है। शुक्रवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी और सफाई कर्मचारियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला जब सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। शुक्रवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चंद्रा ने फार्मासिस्ट रिषभ माहेश्वरी से स्टोर मे अब तक आए सामान का ब्यौरा चेक करने के लिए स्टॉक रजिस्टर मांगा। जिस पर फार्मासिस्ट ने प्रभारी को दो टूक जबाव दिया कि रजिस्टर चेक करना है तो पहले लिखित आदेश दे। प्रभारी ने मामले से सीएमओ को अवगत कराया है। डॉ. सतीश चंद्रा का कहना है कि हाल ही मे अस्पताल के कर्मचारियों ने उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके चलते ही उन्होंने कर्मचारी के सुपरवाइजर से रोस्टर के माध्यम से कर्मचारियों की ड्यूटी तय करवा दी है। उन्होंने कहा कि अगर सीधे कर्मचारी को आदेशित किया जाता है तो दोबारा से कर्मचारी शोषण का आरोप लगा सकते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *