बरेली। जनपद के तीन सौ बेड अस्पताल को राजकीय मेडिकल कॉलेज बनाने की कवायद शुरू हो गई है। भाजपा सांसद ने इसका प्रस्ताव शासन को भेजा था। इस पर शासन से ब्योरा मांगा गया था। इसकी रिपोर्ट प्रशासन ने भेज दी है। भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार के मुताबिक दो माह पूर्व उन्होंने तीन सौ बेड अस्पताल परिसर में राजकीय मेडिकल कॉलेज संचालित करने के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा था। तर्क था कि अस्पताल में पीएम केयर फंड से वेंटिलेटर, ऑक्सीजन प्लांट, मैनिफोल्ड आदि जीवनरक्षक उपकरण मौजूद है। महज चिकित्सक और स्टाफ की तैनाती के इंतजार में करोड़ों की लागत से बने भवन और महंगे उपकरणों का उचित उपयोग नही हो रहा। इस पर शासन ने प्रमुख सचिव के जरिये महानिदेशक स्वास्थ्य को पत्र भेजा था। संबंधित पत्र जिलाधिकारी के पास पहुंचा था। जिसे सीएमओ को भेजकर मौजूद संसाधन और मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की संभावनाएं तलाशने को कहा गया। संबंधित रिपोर्ट बीते दिनों जिला प्रशासन की ओर से शासन को भेज दी गई। इस पर सकारात्मक पहल की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार मेडिकल कॉलेज में अस्पताल भी संचालित होता है। उसके लिए तीन सौ बेड अस्पताल में पर्याप्त जगह है, पर मेडिकल की पढ़ाई के लिए जरूरी एकेडमिक ब्लॉक, प्रिंसिपल समेत अन्य कार्यालय, सभागार आदि निर्माण के लिए भूमि कम पड़ेगी। ऐसे में भूमि की उपलब्धता बड़ी चुनौती है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शासन को भेजी गई रिपोर्ट में संसाधन उपलब्धता तो पर्याप्त बताई गई। पर भूमि कम मिली। तीन सौ बेड अस्पताल परिसर का क्षेत्रफल फिलहाल 14 एकड़ है। वहीं, मेडिकल कॉलेज संचालन के लिए 11 एकड़ और भूमि की जरूरत है। विशेषज्ञ चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ समेत चार सौ मानव संसाधन मांगे गए।।
बरेली से कपिल यादव