बरेली। शहर के तीन सौ बेड अस्पताल परिसर में बने आवासों मे तीन दिन से पानी की सप्लाई ठप है। भीषण गर्मी में आवासों में रहने वाले डॉक्टर और कर्मचारी परेशान हो गए। सीएमए का कहना है कि सोमवार को समस्या का समाधान किया जाएगा। तीन दिन पहले अस्पताल परिसर में लगी मोटर खराब हो गई थी। कर्मचारियों और डॉक्टरों का कहना है जब सीएमएस को समस्या बताई तो उन्होंने कहा कि खुद समस्या का समाधान करो। वह मामले की शिकायत सीएमओ से करेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि जब उनका हर महीने एचआरए कट रहा है तो समस्या निजी कैसे हुई। विभाग की जिम्मेदारी है कि समस्या का निस्तारण कराए। 300 बेड अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. सतीश चंद्रा ने बताया कि कर्मचारियों की शिकायत के बाद नगर निगम से संपर्क किया तो पता चला कि मानसिक अस्पताल और तीन सौ बेड अस्पताल का भू-गर्भ जल स्तर नीचे गिर गया है। इसकी वजह से मोटर लोड नहीं उठा पा रही है। सोमवार को निगम की टीम नए पाइप डालकर समस्या का निस्तारण करेगी।।
बरेली से कपिल यादव