बरेली। नए साल के पहले ही दिन 300 बेड अस्पताल मे सीटी स्कैन जांच ठप हो गई। गुरुवार को जांच कराने कम मरीज ही अस्पताल पहुंचे लेकिन उनको निराश होकर है। दोपहर में टेक्निकल टीम पहुंची और वापस लौटना पड़ा। मशीन खराब हो गई मशीन की खराबी दूर करने मे जुटी रही। शाम तक मशीन सही नही हो पाई है। 300 बेड अस्पताल में मरीजों की निःशुल्क सीटी स्कैन जांच होती है। यहां जिला अस्पताल, मानसिक रोग चिकित्सालय से भी मरीज जांच कराने आते है। बीते करीब दो माह से कई बार यहां जांच अलग-अलग कारणों से प्रभावित रही। गुरुवार को सीटी स्कैन मशीन में तकनीकी खराबी आने की वजह से जांच बंद हो गई। ओपीडी शुरू होने के बाद कई मरीज वहां जांच कराने पहुंचे तो पता चला कि मशीन खराब होने की वजह से जांच नही हो रही है। दोपहर तक मरीज इंतजार करते रहे और फिर वापस चले गए। वही जिला अस्पताल की ओपीडी मे गुरुवार को साल के पहले दिन गिनती के मरीज पहुंचे। 11 बजे ही पर्चा काउंटर पर सन्नाटा हो गया था। पूरा दिन में 500 से भी कम मरीजों का पंजीकरण हुआ। ओपीडी में भी 12 बजे के बाद गिनती के मरीज ही दिखे। कड़ाके की ठंड के चलते ओपीडी में बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम और पेट दर्द की परेशानी वाले मरीज अधिक रहे। इसके साथ ही मन कक्ष में मरीजों की भीड़ रही। अधिकांश मरीज सिर में दर्द, चक्कर आने की परेशानी लेकर इलाज कराने पहुंचे।।
बरेली से कपिल यादव
