बरेली। विकास भवन सभागार में डीएम ने राजस्व कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने राजस्व कोर्ट में 3 से 5 साल के बीच लंबित केस को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। निस्तारित केस का परवाना जारी करने को कहा। डीएम ने वसूली बढाने और विरासत दर्ज करने की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लंबित मामलों जल्दी निस्तारण करने को कहा। जो आरसी में दर्ज व्यक्ति का नाम व पता सही न होने पर वापस करने को कहा। फार्मर आईडी के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे और एडीएम न्यायिक आशीष कुमार आदि प्रमुख रू प से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव