तीन सदस्यीय अधिकारियो की टीम ने मारा छापा: स्कूलों में ताले बंद कर भागे संचालक

कोंच(जालौन)-डीएम डा मन्नान अख्तर के निर्देश पर गुरुवार को तीन सदस्यीय अधिकारियो की टीम ने पुलिस बल के साथ नगर में अवेध व फर्जी रूप से संचालित हो रहे स्कुलो के विरुद्ध अभियान चलाया गया इस अभियान में पहले दिन कई फर्जी स्कूल पकड़ में आये है गुरुवार को इस अभियान में तहसीलदार भूपाल सिंह खंड शिक्षा अधिकारी अजित कुमार यादव राजकीय जूनियर हाईस्कूल जमरोही कलां के प्रधानाचार्य अमर सिंह कोतवाली के दरोगा कमलनारायन शिक्षा विभाग के प्रदीप प्रजापति मनीष राठौर सिपाही बबलू कुमार आदि की देखरेख में सर्व प्रथम तिलक नगर में स्थित स्वामी विवेकानन्द सिटी इंग्लिश स्कूल में छापा मारा जहाँ टीम ने स्कुल के संचालक को बुलाया और मान्यता आदि के कागजात दिखाने को कहा लेखिन वह कुछ भी नहीं दिखा पाये टीम ने हिदायत दी की यह स्कूल फर्जी है और अभिभावक इस स्कूल मे अपने अपने बालबच्चो का दाखिला न कराये इसके बाद टीम लाजपत नगर में चल रहे एक स्कुल में गए जहाँ टीम को बिद्यालय बंद मिला इस विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ा मिला और इसकी मुख्य दीवाल पर बड़े बड़े काले अक्षरो से नोट लिखा कि यह बिद्यालय फर्जी है इसके बाद टीम मुहल्ला पटेल नगर स्थित जे डी सी बैंक के ठीक बगल में संचालित हो रहे एक शिक्षा संस्थान खुला मिला जिसमे टीम ने संस्थान के अंदर संचालित हो रहीं बच्चों की क्लास रुमो को देखा और कड़ी आपत्ति दर्ज की और हिदायत दी कि यह स्कूल हरहाल में बंद हो जाना चाहिये टीम ने जब शिक्षा संस्थान के प्रधानाचार्य बिजय सिंह से बुलाकर पूंछा कि इस शिक्षण संस्थान की जो मान्यता की परमीशन दी गयी है वह कागजात बगैरा दिखाओ तभी वह एक फोटो कांपी लेकर आये और दिखायी तो पता चला कि यह सर्वोदय पटेल प्राइमरी बिद्यालय नाम से मान्यता दी गयी है जबकि बिद्यालय के मुख्य द्वार पर एक नया बैनर लगा है जिसमे पटेल सर्वोदय का नाम लिखा पाया गया इस बैनर के पीछे जब टीम की नजर पड़ी तो देखा कि इससे।पूर्व यह शिक्षण संस्थान बी वी एन इंग्लिश स्कूल अकादमी लिखा पाया गया टीम के अधिकारियों ने प्रधानाचार्य बिजय सिंह को कड़ी चेतावनी दी है कि यह शिक्षण संस्थान हर हाल में यहाँ संचालित नहीं होना चाहिये बच्चों की क्लास रूमो को देखकर अधिकारियों का माथा ठनका और वह बोले कि इन छोटे कमरो में कक्षाये चलाते हो जबकि यह कमरे बाथरूम के बराबर भी नहीं है पढ़ रहे छात्र छात्राओ को बुलाकर प्रधानाचार्य को उनके घरो में भेजने के निर्देश दिये और दीवाल पर भी बड़े बड़े अक्षरो से लिखवा दिया कि यह स्कूल फर्जी है इस छापामार अभियान की सूचना पर कस्वे के कई फर्जी चल रहे स्कूलो की समय से पूर्व छुट्टी करा दी गयी और् फर्जी स्कूल चला रहे कई स्कूल संचालक अपने अपने स्कूलो पर ताला लगाकर गायब हो गए फिलहाल कस्वे में इस समय छापा की सूचना हर गली कूचों में बिना मान्यता और बिना मानक के फर्जी स्कूल स्टाफ और पढ़ाने बाले टीचर पहले से ही रफूचक्कर हो गए हालाँकि इस टीम का आज पहला दिन था जल्द ही अब और भी स्कूलो पर गाज गिरने की सम्भावनाये है।

अभिषेक कुशवाहा जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *