चन्दौली-खबर चन्दौली के बलुवा थाना से पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर लगातार हो रहे चोरी व लूट की घाटनाओ में सक्रिय वाहन चोर व लुटेरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान तहत सकलडीहा क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पांडेय के निर्देश पर थाना प्रभारी बलुवा धीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर चहनियां ब्लाक के सामने मुग़लसराय से भुपौली की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल सवार को टार्च जलाकर रुकने का इसरा किया तो बाइक सवार पुलिस फोर्स देख कर भागने लगा तभी पुलिस द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया गाड़ी की काजग व नाम पूछते हुए तलासी लेने पे उसके पास से एक तमंचा 315 बोर का व एक कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त मुंशी उर्फ सोनू सोनकर ने बताया साहब ये मोटरसाइकिल चोरी की है जिसे बेचने के लिए ले जा रहा था तभी आप लोगो ने पकड़ लिया अभियुक्त ने बताया कि ये मोटरसाइकिल मुग़लसराय से चुराई है और दो मोटरसाइकिल गाजीपुर से चुराई है जो कि चहनियां बलुआ रोड एक कमरे में छुपाया है अभियुक्त के निशान देहिपर बताये गए स्थान से दो मोटरसाइकिल बरामद किया और अभियुक्त को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया ।
रिपोर्ट…..रंधा सिंह चन्दौली