बरेली। शासन की ओर से प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की रोकथाम को लेकर आदेश जारी किया है। जिसके तहत शुक्रवार को औषधि विभाग की टीम ने शहर के तीन मेडिकल स्टोरों की चेकिंग की। जिसमें कई खामियां सामने आने पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है। एफएसडीए के सहायक खाद्य आयुक्त संदीप चौरसिया के नेतृत्व मे टीम ने गली नवाबान स्थित वैष्णो इंटरप्राइजेज, लखनऊ ड्रग एजेंसी और शास्त्री बाजार स्थित शिवा मेडिको मे छापेमारी की तो यहां प्रतिबंधित दवाएं नही पाई गई लेकिन तीनों ही स्टोरों में जो दवा का भंडारण कक्ष बनाया गया था। उसमें गंदगी मिली। इसके साथ ही दवा का रखरखाव भी ठीक नही मिला, वहीं जो दवाएं ग्राहकों को बेची गई थी, इनके बिल के रिकॉर्ड में भी काफी खामियां मिली। इस पर टीम ने संचालकों को नोटिस जारी किया है। इस संबंध में औषधि निरीक्षण अनामिका अंकुर जैन ने बताया कि शासन के निर्देश पर स्टोरों की चेकिंग की थी कुछ खामियां मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।।
बरेली से कपिल यादव