बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे में निर्माणधीन भवन के मजदूरों पर पड़ोस की तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई। करीब सात घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी को बाहर निकाला गया। जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। वहीं निर्माण कराने वाले बिल्डिंग मालिक सहित ठेकेदार पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। कस्बे के मोहल्ला साहूकारा के रहने वाले दीपक गोयल ने मेन रोड पर अपने कपड़े की पुरानी दुकान गिरा दी थी। इसके बाद वहां उन्होंने सात फीट बेसमेंट खोदने के बाद बुधवार से निर्माण शुरू किया था। वहीं पड़ोस में रहने वाले कृष्ण अवतार की किराना मोबाइल एसेसरीज की तीन मंजिला स्टोरी दुकान थी। निर्माण के दौरान कृष्ण अवतार की तीन मंजिला इमारत भरभरा कर निर्माणाधीन बिल्डिंग पर गिर गई। जिसमे छह मजदूर मजदूर दब गए। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि करीब सात घंटे तक रेस्क्यू आपरेशन चला गया। रेस्क्यू में थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह पचौरी, चौकी प्रभारी फतेहगंज पश्चिमी दुष्यंत गोस्वामी अधीनस्थों के साथ लगे रहे। इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक, डॉ. डी सी वर्मा सहित एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एडीएम (ई) वीके सिंह, एसपी (देहात) राजकुमार अग्रवाल, सीओ मीरगंज सुनील कुमार राय, तहसीलदार मीरगंज अरविंद कुमार तिवारी रहे। करीब साढ़े दस बजे तीनों मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के बाद रेस्क्यू आपरेशन रोका गया। इसमें शकील और जाहिद की मौत हो गई। उनके साथ ही मलबे से निकाले गये शकील के पैर में फ्रैक्चर है। बिल्डिंग गिरने के साथ ही वहां से भागे डालचंद, सक्षम और कृष्ण अवतार को भी चोट आई है। मजदूरों की मौत के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने निर्माण कराने वाले व्यापारी दीपक गोयल सहित उनके भाई अमित गोयल और ठेकेदार अकीक अहमद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि थाना फतेहगंज पश्चिमी में दीपक गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बगैर सावधानी बरते निर्माण कराना शुरू कर दिया। सात फीट बेसमेंट खोद डाला।
बरेली से कपिल यादव