बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर क्षेत्र से एसटीएफ ने चार तस्करों को साढ़े सात किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 40 लाख रुपये कीमत बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिनावर थाना बदायूं निवासी राकेश, थाना पोखरिया नेपाल के भांटू निवासी देवान, रोहित और कृष्णा के रूप में हुई है। एसटीएफ एसपी अब्दुल कादिर ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थी। जिस पर टीम ने मंगलवार को पुरानी गन्ना मिल के खंडहर से चारों को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सभी लोग नेपाल से बिहार के रास्ते चरस को उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में सप्लाई करते थे। नेपाल में अच्छी क्वालिटी की चरस पाई जाती है, जो कम दामों पर मिल जाती है। यहां पर महंगे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे।।
बरेली से कपिल यादव