आजमगढ़- योग ऋषि स्वामी रामदेव के सानिध्य में शहर के आईटीआई मैदान में होने वाले तीन दिवसीय योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर की तैयारिया जोर शोर से चल रही है। 16 से 18 मई तक लगने वाले इस योग के महाकुंभ को सफल बनाने के लिए जनपद के विभिन्न हिस्सों में प्रतिदिन योग शिविरों का क्रम जारी है। बुधवार को नियमित योग शिविर कुंवर सिंह उद्यान में योगाचार्य देव विजय यादव व वेस्ली इंटर कालेज मेंं बड़े लाल गुप्ता के सानिध्य में लोगों को योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कराया गया।अभ्यास के तत्पश्चात कुंवर सिंह उद्यान एवं वेस्ली इंटर कॉलेज के योग साधकों द्वारा योग जन जागरण यात्रा निकाली गई जो शहर के वेस्ली इंटर कालेज से निकलकर चौक, पुरानी सब्जी मंडी, शंकर जी मुर्ति होते हुए पुनः वेस्ली इंटर कालेज में आकर समाप्त हो गई। जन जागरण यात्रा में करें योग रहे निरोग नारा पुरे क्षेत्र में गुजता रहा। रवि प्रकाश यादव ने बताया कि योग से तन मन की शुद्धिहोती है साथ ही दिनचर्या में भी सुधार आता है। दिनचर्या में योगका समावेश करने से व्यक्ति की पूरी जीवन शैली बदल जाती है। इसलिए आगामी 16 से 18 मई को होने वाले योग शिविर में जनपद वासियों को जागरूक करने के लिए योग शिविरों का क्रम जनपद के विभिन्न जगहों पर प्रतिदिन जारी है उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल की शाम मुख्य केंद्रीय प्रभारी राकेश आर्य का आगमन जनपद में होगा। कायकर्ताओं के साथ बैठक कर योग ऋषि रामदेव के होने वाले तीन दिवसीय योग शिविर की रुपरेखा तैयार करेंगे। इस अवसर परसंतोष सिंह, ओम संकृत्यायन, शैलेश बरनवाल, कल्पनाथ सिंह, बिंदु वमा,र् सोहन लाल वमा, रीना गुप्ता, ऊषा राय, आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़