तीन दिवसीय मैच का हुआ समापन: अन्नू यादव व सलमा खातून ने महिला युगल का खिताब किया अपने नाम

बांसगांव / गोरखपुर – बांसगांव क्षेत्र के राम गिरीश राय महाविद्यालय दुबौली में आयोजित अंतर महाविद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतिम दिन मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में जगत राम कनौजिया क्षेत्राधिकारी बांसगांव के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर राजवीर सिंह शारीरिक शिक्षा विभाग दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर और विपिन कुमार शाही प्रबंधक गुरुकुल क्षिक्षण संस्थान ददरी, बडहलगंज रहे सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ विनय राय ने की प्रतियोगिता के अंतिम दिन कुल 4 निर्णायक मुकाबले खेले गए जिसमें पुरुष युगल का खिताब गुरुकुल महाविद्यालय ददरी बड़हलगंज के आशीष रस्तोगी और सलीम रियाज ने लगातार दो सेटों में राम गुलाम राय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के खिलाड़ी अमित सिंह ने पीयूष रंजन को 15-5 और 15- 7 से शिकस्त देकर पुरुष युगल का खिताब अपने नाम किया। महिला युगल में सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वूमेन की खिलाड़ी अन्नू यादव और सलमा खातून ने राम गुलाम राय क्षिक्षण प्रशिक्षण महा विद्यालय गोरखपुर की खिलाड़ी रीता कुमारी और नम्रता यादव को क्रमशः 15-9 ’15-9 के लगातार दो सेट में हराकर महिला युगल का खिताब अपने नाम किया । वही पुरुष एकल में गुरुकुल महाविद्यालय ददरी बड़हलगंज के खिलाड़ी समीम रियाज ने अपने ही महाविद्यालय के खिलाड़ी आशीष रस्तोगी को 15-10 ’11-15 और 15-12 यानी 2-1 से पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया । महिला एकल में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की खिलाड़ी अंशु मिश्रा ने सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वूमेन की खिलाड़ी अनु यादव को 18-16, 9-15 और 15 -13 यानी 2-1 से मुकाबला जीतकर महिला एकल का खिताब अपने नाम किया ।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रवक्ता रणधीर सिंह और कार्यक्रम में अतिथियों का आभार ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक शाही ने किया । उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के सुभाष राय, विनोद राय, रिटायर्ड कर्नल कृष्ण मुरारी राय, वेदांत सिंह , मनीष चंद , इंद्रसेन राय लाल बहादुर राय, इंद्र प्रकाश सिंह, भोले शंकर राय, भवनाथ राय, धर्मेंद्र कुमार राय, रितेश मौर्या, अजय साह जोखू राय, धीरेंद्र राय और महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण एवं छात्र छात्रायें आदि अनेक क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

– एन अंसारी तहसील बांसगांव गोरखपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *