गाज़ीपुर। जिला पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा 6 से 8 अप्रेल तक महिला-पुरुष जूनियर, सब जूनियर व मास्टर पॉवरलिफ्टिंग स्टेट चैंपियनशिप के तीन दिवसीयप्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार 7 अप्रैल को रोडवेज के पास स्थित अग्रवाल पैलेस में किया गया। पुर्वांचल के गाज़ीपुर जनपद में पहली बार राज्य स्तरीय जूनियर, सब जूनियर व मास्टर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ बाहर से आये प्रतिभागियों ने अपने जिले की तख्ती लेकर पूरेशहर में रोड-शो कर किया। बताते चले इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद से लेकर बलिया तक की टीमें भाग ले रही हैं। चालीस से ज्यादा शहर से आई टीमों में कुल 325 से ज्यादा महिला और पुरुष प्रतिभागी अलग अलग भारवर्ग और अलग अलग आयुवर्ग में भाग लेंगे। उललेखनीय हो कि इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में यूपी टीम के खिलाड़ियों का भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता की खासियत यह रहेगी कि इस प्रतियोगिता में “स्ट्रॉन्गेस्ट मैन एंड वीमेन ऑफ द यूपी” का चुनाव भी किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 53 किलो भारवर्ग से लेकर 105किलो प्लस भारवर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता शुभारम्भ के अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें अच्छी और सकारात्मक खेल भावना से जीवन मे आगे बढ़ने की बात कही। वहीं इस अवसर पर मुख्य अतिथि गाज़ीपुर नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और उनके प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
-प्रदीप दुबे,गाजीपुर