वाराणसी -सद्गुरु आश्रम डोमरी राजघाट वाराणसी में नि:युद्ध मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा 22 जून 2018 से 24 जून तक चले डिस्टिक ट्रेनिंग कैम्प हुआ सम्पन्न।ट्रेनिंग में 200 खिलाडीयो ने प्रतिभाग किया।प्रतिभाग किये खिलाडीयो को कराटे टेक्निक की बारीकियां बताई गयी।तत्पश्चात खिलाडीयो को ग्रेडिंग परीक्षाये भी कराई गयी।कैम्प में बतौर मुख्य अतिथि ग्रोण्ड मास्टर अर्जुन सिंह घले,शैलेन्द्र तिवारी जी के साथ कार्यक्रम के ग्रैंड मास्टर खिलाडीयो को नि:युद्ध की कुछ टेक्निक बारीकियो के बारे में बताये पुनः फिर बेल्ट ग्रेडिंग में पास हुए खिलाडीयो को मुख्य अतिथि एवं आश्रम के महंत जी के द्वारा खिलाडीयो को प्रमाण पत्र एवं बेल्ट प्रदान किया गया।एलो बेल्ट में विनीत,शिवम,आशिब,सिकन्दर,अमित,मोहम्मद कोरेना,नजाकत अली,अब्दुल,अर्कान,विशाल वही ऑरेन्ज बेल्ट में पवन,स्वर्ग,शुभम,सतीश सहित सैकड़ो खिलाड़ी उपस्थित रहे।नि:युद्ध मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष सेन्सई राजेन्द्र प्रसाद के देख रेख में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर संजय सोनकर,अमित शर्मा,धनंजय गोस्वामी,अभिषेक मिश्रा,विनोद मौर्या,गणेश प्रसाद,विजय कुमार समाजसेवी की महत्वपूर्ण योगदान रही।
रिपोर्टर-:एस के श्रीवास्तव विकास