बरेली। शनिवार को उत्तरायणी जन कल्याण समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय उत्तरायणी मेला विधिवत संपन्न हो गया। मेले के अंतिम दिन मेले का लुत्फ लेने वालों का सुबह से शाम तक तांता लगा रहा। मेले मे दूर-दराज से पहुंचे लोगों ने पर्वतीय उत्पादों से सजे स्टालों से नमकीन, बाल मिठाई व दालें आदि की जमकर खरीददारी की। मेले में उत्तराखंड की लोककला, संस्कृति और परंपराओं से सजे सांस्कृति कार्यक्रमों का दौर सुबह से देर रात तक चलता रहा। कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति पर दर्शक तालियां बजाकर और नृत्यकर उनका उत्साह वर्धन करते। मेले में युवा, महिलाएं और बुजुर्गों का उत्साह भी देखते ही बन रहा था। बरेली क्लब परिसर में चल रहे मेले के पहले सत्र का उद्घाटन पुलिस महानिदेशक डॉ राकेश सिंह ने टीबरीनाथ सांंग्वेद महाविद्यालय के छात्रों की स्वस्ति वाचन के साथ करीब 12 बजे दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद शोका समाज के नन्हें मुन्नच् बच्चों की बेहतरीन प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर शुरु हो गया। इस मौके पर निजी स्कूलों के बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। कुर्मांचल नगर युवा मंच, सांंस्कृतिक कला मंच, लोक सांस्कृतिक कला मंच, उत्तराखंड सांस्कृतिक मंच, नीतीमाडा बद्रीनाथ सांस्कृतिक मंच, उत्तराखंड सांस्कृतिक मंच और दुनागिरि लोक कला मंच सहित विभिन्न समिति के कलाकारों ने अपनी मखमली आवाज और सामूहिक नृत्य की एक से बढकर एक प्रस्तुतियों को देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जय पूर्णागिरी उत्थान समिति, गायक राकेश खनवाल, सुरेश सुरीला, दीपा नगरकोटी सहित कई कालाकारों ने अपनी लोक गायकी से लोगों को पहाड़ी संस्कृति और लोक परंपराओं से रुबरु कराया। कलाकारों की मखमली आवाज मे कुमायूंनी गीतों की धुन पर झूमते, थिरकते दिखे। इससे पूर्व शाम के सत्र का महापौर डॉ उमेश गौतम ने दीप प्रज्जवलन कर शुरुआत की। तीन दिवसीय उत्तरायणी मेला शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। समिति अध्यक्ष अमित पंत ने बताया कि मेला र्निविघ्न रुप से संपन्न होने के उपलक्ष्य में रविवार को गणेश पूजन व हवन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया की अगले वर्ष मेले को और भव्य रुप दिया जाएगा। इस दौरान मेला संपन्न कराने में जुटे सभी पदाधिकारियों व सहयोगियों का भी उत्साह वर्धन किया। मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा, तारा जोशी, गौरव पांडेय, भवानी दत्त जोशी, महेश पांडेय, रामू चंद्र, पदम रावत, दिनेश रौथाना, पूरन मेहरा, अमित शौर्य, पूरन सिह दानू, जगदीश आर्या, चंद्र प्रकाश जोशी, कमला पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।
बरेली से कपिल यादव