शाही, बरेली। थाना शाही क्षेत्र मे सनसनीखेज मामला सामने आया है। 17 जून से लापता महिला की निर्ममता से हत्या कर दी गई। सोमवार को सुबह उसका शव कुल्छा-शाही सड़क किनारे गन्ने के खेत में पड़ा मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई गई है। महिला का शरीर भी जला हुआ है। किसी ने पहचान छिपाने के लिए उसके शरीर को जलाने की कोशिश की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच मे जुट गई। जानकारी के अनुसार थाना शाही क्षेत्र के गांव कुल्छा के निवासी प्रेमराज मौर्य की 43 वर्षीय पत्नी धनवती दो दिन पहले दवा लेने शाही गई थी। उसके बाद जब वह घर नही लौटी तो परिजनों ने उनको काफी तलाश किया लेकिन उनका कोई सुराग नही लगा। रविवार को उनके पति ने थाने मे पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई। सोमवार की सुबह गांव के ही कुल्छा शाही रोड पर कच्चे रास्ते पर गन्ने के खेत में उनका शव पड़ा मिला। परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या कर उनके शव को जलाकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई है। साथ ही उनके साथ अनहोनी को आशंका भी जताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने के बाद सीओ मीरगंज, एसओ ने घटनास्थल का जायजा लिया। शव क्षत-विक्षत हाल में मिला। महिला के दाहिने हाथ की अंगुलियां कटी मिलीं। दाहिना पैर भी कटा हुआ था। शरीर के ऊपरी हिस्से के कपड़े नहीं थे। पूरा शरीर काला पड़ा गया था। मृतका अपने पीछे परिवार मे चार बेटियां और एक बेटा छोड़ गई।।
बरेली से कपिल यादव