बरेली। दैनिक रोडवेज यात्रियों की सुविधा के लिए खोला गया एमएसटी काउंटर पिछले तीन दिनों से बंद चल रहा है। जिससे यात्रियों को एमएसटी नवीनीकरण कराने में काफी दिक्कत हो रही है। दरअसल दैनिक रोडवेज यात्रियों को बसों में आवागमन के लिए रोडवेज मुख्यालय द्वारा मासिक सीजन टिकट की सुविधा मुहैया कराई गई है। जिसके तहत दैनिक यात्री एक माह से लेकर एक वर्ष तक की एमएसटी बनवा सकता है। एमएसटी बनवाने के लिए पुराना रोडवेज व सेटेलाइट पर एक एक काउंटर खोला गया है। जिनमें ऑनलाइन एमएसटी रिचार्ज करने व नवीनीकरण के लिए यह कंप्यूटर सहित सारी व्यवस्था कराई गई है। पुराने रोडवेज पर पिछले तीन दिनों से एमएसटी काउंटर बंद चल रहा है। यहां का यूपीएस गुरुवार को तकनीकी कमी के आने की वजह से खराब हो गया है। जिसकी वजह से कंप्यूटर में काम करना बंद कर दिया है। एमएसटी इंचार्ज विनोद कुमार का कहना है कि उन्होंने यूपीएस के खराब होने की जानकारी लिखित रूप से एआरएम को दे दी है। इसके बाद भी अभी तक ठीक नहीं कराया गया है। एमएसटी रिचार्ज कराने आए रामऔतार वर्मा ने बताया कि उनका बरेली से मीरगंज आना जाना होता है। अधिकांश परिचालक टिकट बनाने के नाम पर आनाकानी करते हैं लेकिन एमएसटी धारकों को बैठा लेते है। बुधवार को एमएसटी की वैधता खत्म हो गई। दो दिन से रिचार्ज कराने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। अब सेटेलाइट जाकर रिचार्ज कराया है। यह सब रोडवेज अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है।।
बरेली से कपिल यादव