बरेली। पिछले तीन दिन से यूपी पुलिस की वेबसाइट व मोबाइल एप यूपी कॉप काम नही कर रहा है। इस वजह से आम जनता से जुड़े तमाम कार्य ठप हो गए है और लोग आवेदन नही कर पा रहे हैं। इसको लेकर लोगों ने पुलिस अफसरों को एक्स पर पोस्ट करके शिकायत की है। आम जनता को चरित्र प्रमाण पत्र, किरायेदार सत्यापन, धरना प्रदर्शन की अनुमति, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, ऑनलाइन एफआईआर समेत अन्य सुविधाएं घर बैठे मुहैया कराने के लिए यूपी पुलिस की वेबसाइट पर व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही यूपी कॉप के नाम से मोबाइल एप भी बनाया गया है। जिस पर इनके समेत कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। मगर पिछले तीन दिन से वेबसाइट और मोबाइल एप पर यह सभी सुविधाएं बंद है। जिसके चलते वे लोग घर बैठे आवेदन नही कर पा रहे है। इन कार्यों के लिए अब उन्हें पुलिस ऑफिस की दौड़ लगानी पड़ रही है। इसको लेकर आबिद हुसैन समेत कई लोगों ने यूपी पुलिस और बरेली पुलिस को एक्स पर पोस्ट करके शिकायत की है। जिस पर उन्हें बताया गया है कि आवेदन होने मे समस्या चल रही है। मगर अब तक इस समस्या का कोई समाधान नही निकाला गया है। इसके चलते लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।।
बरेली से कपिल यादव