बरेली। बिजली कटौती से नाराज सुभाषनगर क्षेत्र के लोगों ने उपकेंद्र पर जाकर शनिवार की सुबह ही सब स्टेशन ऑपरेटर (एसएसओ) को उठाकर ले गई। गुरुवार, शुक्रवार की पूरी रात क्षेत्र मे बिजली नही मिलने से लोगों की नींद खराब हो गई। उसके बाद सुबह उपकेंद्र पर जाकर हंगामा किया और सड़क पर जाम लगा दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने लोगो को शांत कराया। आधे घंटे बाद पुलिस ने जाम खुलवाया। सुभाषनगर विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े मोहल्लों मे तीन दिन से गायब बिजली शनिवार की सुबह तक गुल रही। कटौती से जूझ रहे लोगो ने शनिवार की सुबह बिजलीघर के बाहर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझाने के बाद जाम खुलवाया। इसके बाद भी एक घंटे तक वाहनों के पहिए थमे रहे। आक्रोशित लोगों ने बिजली आपूर्ति बहाल की मांग की। लोगों का आरोप था कि ज्यो-ज्यों तापमान बढ़ता जा रहा है। उतनी ही बिजली की कटौती बढ़ती जा रही है। पिछले कई दिनों से बिजली संकट वह झेलते चले आ रहे है। विभाग के अधिकारी फोन उठाने से कतराते है। उपकेन्द्र पर तैनात कर्मचारी न तो कोई स्पष्ट जानकारी देते है। गर्मी से लोगो का बुरा हाल हो गया है। विभागीय अधिकारियों द्वारा बार-बार दावे किये जाते है कि इस बार गर्मी में उपभोक्ताओं को बिजली कटौती से दिक्कत नही होगी लेकिन यह सब दावे हवा हवाई साबित हो रहे है। ट्रांसफार्मरों पर क्षमता से अधिक लोड है। अधिकारी बार-बार लोड कम करने के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने या उनकी क्षमता बढ़ानेकी बात करते है लेकिन इसी मे समय बीतता रहता है। बिजली कटौती बहाल करने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने उपकेन्द्र से सीढ़ी लाकर रोड पर रख दी। जिससे वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझाकर जाम खुलवाया। नगरीय अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद का कहना है कि सुभाषनगर उपकेन्द्र पर ओवरलोडिंग कम करने के लिए चार अलग से ट्रांसफार्मर लगाये जाने है जो प्राप्त हो चुके है। उनके लगने के बाद सप्लाई में काफी सुधार हो जायेगा।।
बरेली से कपिल यादव