रेउसा सीतापुर। सीतापुर जिले के विकासखंड रेउसा के चहलारी पुल मे पिछलेतीन दिनों से फंसे गौवंश को आज गौ रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा सकुशल बाहर निकाला गया । ज्ञात हो कि गौरक्षा समिति सीतापुर के प्रदेश मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंह शैलेश मिश्रा जिला अध्यक्ष वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद शर्मा जिला संगठन मंत्री मोनू भाई मिश्रा जीतू अवस्थी जिला उपाध्यक्ष प्रवीण पांडे राजेश निषाद, चौकी इंचार्ज, श्री श्री 108 श्री त्यागी महाराज, ज्ञानी पप्पू अवस्थी अन्य गौ रक्षा गौ रक्षा के समिति मित्रगण जिला संगठन मंत्री के मौजूदगी में चहलारी घाट पुल के नीचे आज 3 दिन से गौमाता फसी हुई थी उनको बड़ी मशक्कत के बाद गौरक्षा समिति केसदस्यों ने बाहर निकाला उनके चारे की व्यवस्था की । इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र में चर्चा हो रही है।
– सीतापुर से राम किशोर अवस्थी