बरेली। त्योहार पर छुट्टी मना रहे अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक को शहर के हाल पर तरस नही आया। तीन दिन से सुलग रही आग सोमवार को भड़क गई तो फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। यह मामला इंद्रा मार्केट के डलावघर का है। जहां का अधिकारियों ने संज्ञान ही नहीं लिया। शहर की सफाई व्यवस्था काफी समय से अच्छी नही है। इसमें डोर-टू-डोर कलेक्शन के साथ डलावघर से प्रतिदिन कूड़ा उठकर डंपिंग यार्ड तक नही जा रहा है। हाल ही में त्योहार पर अधिकारियों से लेकर कर्मचारी छुट्टी पर रहे। हालांकि नगर स्वास्थ्य विभाग ने सफाई कर्मचारियों और कूड़ा कलेक्शन वालों की छुट्टी रद्द करने का दावा भी किया लेकिन फिर भी शहर की हालत बद से बदतर हो गई। इंद्रा मार्केट में 30 अक्तूबर से कूड़ा नही उठा। हाल यह हो गया कि एक अक्तूबर को कूड़े में आग लगी लेकिन इसका किसी ने संज्ञान नही लिया। सोमवार को करीब साढ़े 11 बजे सुलग रहे कूड़े की आग भड़क गई और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाना पड़ा। करीब दो से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इंद्रा मार्केट के पड़ोस मे ही जिला पंचायत कार्यालय है। कूड़े मे आग लगने की वजह से मार्केट के लोगों के साथ-साथ कार्यालय खुलने पर पहुंचे सरकारी कर्मचारियों को काफी परेशानी हुई। इसके बाद जिला पंचायत कार्यालय से ही किसी ने परेशान होकर फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी। इसके बाद फायर बिग्रेड पहुंची। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भानू प्रसाद ने बताया कि जो कूड़ा बचा हुआ है उसको मंगलवार तक किसी भी हाल में उठवा दिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव