शेरकोट/ बिजनोर- तीन दिन पूर्व मनोकामना मंदिर के पुजारी हुई हत्या का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की बीती रात को मनोकामना मंदिर पर हुए पुजारी हत्याकांड का खुलासा आज पुलिस टीम ने कर दिया है
थाना शेरकोट पर पुजारी हत्याकांड को लेकर मुकदमा संख्या 164 / 22 धारा 302 अज्ञात में दर्ज हुआ था जिसका सफल अनावरण आज शेरकोट पुलिस टीम ने अन्य जांच एजेंसियों के सयोग ने आरोपि की सही जांच कर मामले का अनावरण किया इस मामले में अभियुक्त दिनेश कुमार उर्फ भुट्टो पुत्र कृपाल सिंह मोहल्ला विरथला कस्बा व थाना शेरकोट हाल का पता मोहल्ला काजीजादान नूरपुर रोड थाना चांदपुर जनपद बिजनौर पाया गया पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने दिनेश कुमार और भुट्टो ने बताया कि वह मनोकामना मंदिर की जमीन को कब जाना चाहता था मंदिर का पुजारी इसमें अवरोध पैदा करता था दिनांक 6 अगस्त को दिनेश ने उपरोक्त मनोकामना मंदिर के पुजारी वेगराम सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री मिश्री सिंह निवासी पुरानी थाना नूरपुर जनपद बिजनौर डंडा मारकर हत्या कर दी थी यह बात कबूली आप आरोपी की शिनाख्त पर घटना में प्रयुक्त एक अदद झंडा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है आरोपी दिनेश पर पिछले भी कई मुकदमे नामजद है जिनमें से मुकदमा संख्या 103 /1998 धारा 3/ 25 थाना शेरकोट जनपद बिजनौर और मुकदमा संख्या 101 /1998 302 थाना शेरपुर जनपद बिजनौर मुकदमा संख्या 62/ 2002 धारा 302 307 504 थाना शेरकोट जनपद बिजनौर वे अब हाल ही में मुकदमा दर्ज 164 2022 धारा 302 ने गिरफ्तार कर लिया गया है समाचार लिखे जाने तक आरोपी को बड़ी हवेली रवानगी के लिए तैयारी की जा रही थी
वहीं दूसरी ओर नगर में पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर कई तरह के चर्चा की सुगवुहाट फैल रही है
रिपोर्ट-अमित कुमार रवि