बरेली। जनपद के थाना बारादरी पुलिस ने रविवार को तीन अंतर जनपदीय स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 105 ग्राम स्मैक, तीन मोबाइल फोन, नकदी और एक लग्जरी कार बरामद की है। एक तस्कर मौके से फरार हो गया। एसआई कुशलपाल सिंह, जावेद अख्तर और चीता मोबाइल की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर सम्राट अशोक नगर मोड़ पर घेराबंदी कर तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान थाना भमोरा क्षेत्र के गांव बमियाना निवासी समीर उर्फ जिया, नसीम अली और नवीजान उर्फ नविया के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान समीर से 52.5 ग्राम, नसीम से 27 ग्राम और नवीजान से 25.5 ग्राम स्मैक मिली। इसके अलावा उनके पास से तीन मोबाइल फोन, नकदी और बिना नंबर प्लेट की एक काली रंग की कार भी जब्त की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपने चौथे साथी हफीज अहमद के साथ मिलकर झारखंड से स्मैक मंगवाते हैं और यहां बेचते हैं। वह ग्राहक को माल देने के लिए कार में खड़े थे। हफीज ग्राहक से बात करने गया था, तभी पुलिस ने छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव