तीन ट्रक व एक कन्टेनर से सैकड़ो पशु बरामद: पाँच तस्कर गिरफ्तार

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर चौराहा (मिर्जामुराद) में शुक्रवार की देर रात प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद वैभव सिंह अपने हमराहियों के साथ गस्त पर थे की किसी मुखबीर ने सुचना दी की कई गाड़ियों में ठूस कर भरे पशु को तस्करी कर वाराणसी से कानपूर के तरफ ले जा रहे है जिस पर प्रभारी निरीक्षक अपने हमराहियों के साथ रूपापुर में चेकिन शुरू कर दिये थोड़ी देर बाद पुलिस ने तीन ट्रक व एक कन्टेनर को रुकने का इसारा किया तो गाड़ियों के चालक तेजी से ट्रको को भगाते हुये पुलिस फ़ोर्स पर गाड़ी चढ़ा कर भागना चाहे मगर पुलिस ने घेरे बन्दी कर सभी गाड़ियों को पकड़ कर तलासी लिया तो उसमे ठूस कर सैकड़ो भैस ठूस कर भरे हुए थे वही चार अलग अलग नंबर प्लेट भी बरामद हुआ जिसमे तिन ट्रक व एक कन्टेनर में भरे पशुओ को उतरवा कर गिनती कराया तो 207 जिन्दा भैस व 34 मृत टोटल 241 पशु बरामद कर 5 तस्करो में धर्मेन्द्र साह ग्राम कुदरा जिला कैमूर बिहार,मोहम्मद सहनवाज ग्राम मुरादाबाद सासाराम बिहार,मो.इजराइल ग्राम-आलमगंज सासाराम बिहार,मो.चाँद ग्राम-बसावा थाना बनौलि बागपत,मो. रिजवान ग्राम बुधनाखुर्द थाना किताबी मुजफ्फरनगर बिहार को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ किया तो बताये की कानपूर कटने के लिए ले जा रहे थे पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ धारा 279, 307, 419, 420, 467,468 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई रामप्रकाश यादव,विद्याभूषन शुक्ला,आरक्षी दीपक वर्मा,नरेंद्र यादव सहित कई पुलिस कर्मी शामिल रहे।

रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *