बरेली। दीपावली की रात आग से हादसों पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीमें रात भर दौड़ती रही। गैस लीकेज या फिर पटाखों की चिंगारी से आठ स्थानों पर आग लगी। इनमे तीन घर, तीन गोदाम, रोडवेज वर्कशॉप और एक स्कूल शामिल है। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीमों ने समय रहते मौके पर पहुंचकर काबू पा लिया। टेंट गोदाम में आग से जल गया सामान सोमवार रात लगभग 10.15 बजे प्रेमनगर में धोबी चौराहे के पास टेंट हाउस के गोदाम में आग की सूचना मिली। एमबी इंटर कॉलेज में तैनात टीम मौके पर पहुंची तो विजय सक्सेना के टेंट हाउस के गोदाम में आग लगी थी। टीम पहुंचने से पहले ही गोदाम मालिक ने लोगों की मदद से आग बुझा ली थी। आग से कोई जनहानि नही हुई लेकिन काफी सामान जल गया। शटर के ताले काटकर बुझाई आग मंगलवार तड़के करीब पौने चार बजे बारादरी क्षेत्र में चंद्रलोक हॉस्पिटल के पास दवाई के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। टीम पहुंची तो आरके टॉवर के भूतल पर दवाई वाला फार्मास्यूटिकल्स में आग लगी थी, जिसका शटर बंद था। फायर यूनिट ने तत्काल दुकान के शटर पर लगे तालों को बोल्टकटर से काटा और आग को बुझाई। रोडवेज वर्कशॉप मे जले पुराने कपड़े व मोबिल ऑयल सोमवार रात करीब 10 बजे सेटेलाइट के पास रोडवेज वर्कशॉप मे आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। वहां टायर कक्ष के पास पुराने कपडों और मोबिल ऑयल में आग लगी थी, जिसे फायर यूनिट के पहुंचने से पूर्व ही वर्कशॉप के कर्मियों ने फायर एक्सटिंग्युशर से बुझा दिया गया था। स्कूल की छत पर पड़े तिरपाल में लगी आग प्रेमनगर मे बांके बिहारी मंदिर के पास जिंगल वेल स्कूल में आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तो वहां ऊपरी मंजिल पर लगी प्लास्टिक की तिरपाल में आग लगी थी। मगर फायर यूनिट के पहुंचने से पूर्व ही स्कूल से जुड़े लोगों ने फायर एक्सटिंग्युशर एवं बाल्टियों से पानी डालकर बुझा ली। पुराने मकान में जला कूड़े का ढेर सोमवार लगभग 01:20 बजे थाना किला मे साहू राधे रमण लाल मार्ग निकट दाऊजी मंदिर के पास घर में आग की सूचना प्राप्त हुई। यहां सारिका के पुराने मकान मे रखी लकड़ियों और कूड़े मे आग लगी थी। फायर बुलेट ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। राधेश्याम इंक्लेव में सिलेंडर में लगी आग सोमवार रात लगभग आठ बजे बारादरी क्षेत्र के राधे श्याम इन्कलेव में घर में आग की सूचना मिलने पर टीम वहां पहुंची तो वीरेंद्र सिंह के घर की रसोई में रखे सिलेंडर में आग लगी थी। फायर यूनिट ने सिलेंडर से रेग्यूलेटर को अलग कर आग पर काबू पा लिया। शास्त्रीनगर में लोगों ने बुझाई आग बुधवार रात लगभग साढ़े बजे इज्जतनगर में आदर्श नगर कॉलोनी के घर में आग की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि जो आग घर में लगी थी, उसे लोगों ने बुझा दिया है। राजेंद्रनगर में लकड़ियों के ढेर में लगी आग पटाखों की चिंगारी से सोमवार रात लगभग साढ़े 11 बजे राजेंद्रनगर में सूरजभान डिग्री कॉलेज के पास कूड़े में आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तो आग की तेज लपटें उठ रही थीं और ऊपर जा रही बिजली की केबल उसकी चपेट में आ रही थी। फायर ब्रिगेड ने तत्काल आग पर काबू पाया।।
बरेली से कपिल यादव
