तीन एसी मैकेनिकों के शव घर पहुंचे, हसीब की हालत मे कुछ सुधार

सीबीगंज, बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज के रहने वाले चार युवक दिल्ली मे रहकर एसी मैकेनिक का काम करते थे। शनिवार सुबह चारों कमरे में बेसुध हालात मे मिले थे। चारों को अस्पताल ले जाया गया था। जहां तीन को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। वही चौथे हसीब की हालत मे धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। एम्स में उसका उपचार चल रहा है। इधर, रविवार को गमगीन माहौल में तीनों को अंतिम विदाई दी गई। सीबीगंज थाना क्षेत्र के बंडिया गांव निवासी मोहसिन (22) पुत्र बशीर अहमद, हसीब (27) पुत्र नसीर अमहद, सनइया रानी मेवाकुंवर निवासी इमरान (25) पुत्र बाबू खां और गांव के अंकित रस्तोगी उर्फ कपिल पुत्र महेश रस्तोगी दक्षिण दिल्ली के आंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणपुरी इलाके मे किराये के कमरे मे रहकर एसी संभालने का काम करते थे। चारों युवक शनिवार सुबह कमरे में बेसुध हालत मिले। शनिवार देर रात मोहसिन, इमरान, अंकित के शव उनके गांव पहुंचे। शव देखकर परिजन बिलख पड़े। देर रात मोहसिन और इमरान के शव गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिए गए जबकि अंकित के परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। वही जिंदगी की जंग लड़ रहे हसीब की हालत में अब सुधार हो रहा है। परिवार के साथ गांव के लोग उसके ठीक होने की दुआ कर रहे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *