पिंडरा/वाराणसी- सीडीओ गौरांग राठी के निर्देश पर एसडीएम पिंडरा व जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में पिंडरा तहसील के दो दर्जन उर्वरक के दुकानों में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान अनियमितता व दुकान बंद कर भागने पर तीन दुकानों को निलंबित किया गया।
एसडीएम डॉ एन एन यादव व जिला कृषि अधिकारी सुभाषचंद्र मौर्य अपनी टीम के साथ पिंडरा, कुआर, बड़ागांव समेत क्षेत्र के 24 दुकानों पर छापेमारी सुबह से लेकर शाम तक की और गहन छानबीन की।इस दौरान उर्वरक के 12 नमूने लिए गए। वही कुआर में बसन्ता साव केशव प्रसाद के दुकानदार द्वारा अभिलेख की प्रस्तुति नही करने और गोदाम का निरीक्षण नही कराने पर निलंबित कर दिया गया। गंगाकला स्थित राजेश खाद भंडार व रमईपुर पिंडरा स्थित किसान बीज भंडार द्वारा छापे के दौरान दुकान बंद कर पलायित होने पर उक्त दुकानों को निलंबित कर दिया गया। छापेमारी से क्षेत्र के उर्वरक के दुकानों में हड़कंप की स्थिति मच गई।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी