शेरकोट/बिजनौर- राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्रियों को दिए गए ज्ञापन में आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सरदार ख्वाजा ने कहा कि हमारा देश के चार स्थानों पर टिका हुआ है और तीन स्तंभों को सरकारों द्वारा सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही है लेकिन चौथा स्तंभ पत्रकारिता को कहा गया है। लेकिन देश के अन्य तीन स्तंभों को सारी सुविधाएं प्रदान की जाती है।
वह चौथे स्तंभ पत्रकारों को उन सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।जो अन्य तीन स्तंभों को सुविधाएं दी जा रही हैं।पत्रकारों को भी अन्य तीन स्तंभों के जैसे ही सुविधा प्रदान की जानी चाहिए।
जैसे तहसील स्तर पर पेंशन दी जानी चाहिए और किसी प्रकार की दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को परिवार की जीविका चलाने के लिए सरकारी नौकरी का प्रावधान होना चाहिए।सभी पत्रकारों का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
जो लोग पत्रकारों को और उनकी छवि को बदनाम करने के लिए पत्रकारिता की आड़ में अपने गैर कानूनी काम चला रहे हैं उनकी जांच करके उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
एक पत्रकार कालोनी बनाकर सभी पत्रकारों को सरकार की तरफ से आवास मुहैया कराने चाहिए।सरदार ख्वाजा ने सभी सरकारों से मांग की है कि पत्रकारिता के इस चौथे स्तंभ के हित को ध्यान में रखते हुए अन्य सभी मांगों को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द कोई कानून बनाने चाहिए।
यह आवाज सरदार ख्वाजा समाजसेवी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आम आदमी पार्टी शेरकोट बिजनौर द्वारा शासन को प्रार्थना पत्र देकर मांग उठाई गई है।जिसकी प्रतिलिपि शासन के संचालन करता
राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री जी,मुख्यमंत्री दिल्ली, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं समस्त पत्रकार बंधुओं को दी गई
सरदार ख्वाजा ने कहा है कि यदि पत्रकारों को यह सम्मान चौथे स्तंभ की भांति नहीं मिला तो उसके लिए एक रिट याचिका दायर की जाएगी।
रिपोर्ट-अमित कुमार रवि
तीनो स्तंभों की भांति चौथे स्तंभ को भी मिले सुविधाएं:सरदार ख्वाजा
