पूंछ/ झांसी -एडीएम ने किया औचक निरीक्षण किसान यूनियन की मेहनत लाई रंग। भारी बारिश से फसलों का 80 से 90 % नुकसान होने के बावजूद लेखपाल ने गलत सर्वे कर रिपोर्ट दर्ज की जिसके चलते आज एडीएम ने पूंछ क्षेत्र के ग्राम ढेरी में तमाम खेतों में पैदल चलकर बारीकी से फसल का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने पाया दलहन एवं तिलहन की फसलों का 90 से 100% तक नुकसान पाया गया । आज एडीएम झांसी ने पूंछ क्षेत्र के ग्राम महाराज गंज ढेरी में निरीक्षण किया जिसमें अधिकारियों ने पाया कि बारिश से तिलहन व दलहन की फसलों को भारि नुकसान हुआ है लगातार हुई बारिश खेतो में भरे पानी से फसलों के दाना नही आया तो वही भरे पानी के कारण फसले सड़ गई है।
जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले लेखपालो द्वारा फसलो में नुकसान की सूची जिले पर भेज दी गई थी जो कि काफी कम थी जिससे नाराज भारतीय किसान संगठन के पदाधिकारियों ने नष्ट हुई फसल की जांच उच्चाधिकारियों से करवाने की सिफारिश की जिसपर आज ए डी एम व उपजिलाधिकारी मोंठ अशोक कुमार सहित तहसीलदार लक्ष्मी नारायण सहित राजस्व निरीक्षक रविन्द्र कुमार लेखपाल रोहित राज आदि कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण में अधिकारियों ने क्षेत्रीय लेखपालो को पुनरीक्षण कर तीन चार दिन में रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया साथ ही किसान संगठन के जिला प्रवक्ता बान सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष भानू प्रताप आदि ने बैंक के कार्यप्रणाली पर सबालिया निशान लगाते हुए कहा कि बैंक ने सैकड़ो बकाया दारो की सूची को बैंक में चस्पा कर दिया जिसपर उपजिलाधिकारी मोंठ ने कहा कि वह बैंक अधिकारियों से इस संदर्भ में बात करेंगे।
निरीक्षण की सूचना पर काफी किसान एकत्रित हो कर खेत पर ही आ गए जिन्होंने फसल नुक्सान के बारे में विस्तृत रूप से अधिकारियों को जानकारी दी जिस पर अधिकारियों द्वारा किसानों को अस्वाशन दिया।
– दया शंकर साहू,पूंछ झांसी