बरेली। माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान मे विशाल तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया। यात्रा को गांधी उद्यान से डीएम अविनाश सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। लगभग 4 किलोमीटर लंबी यात्रा में माध्यमिक विद्यालयों से 2500 विद्यार्थियों, बेसिक शिक्षा के विद्यालयों से एक हजार विद्यार्थियों, स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट, 250 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। तिरंगा यात्रा का समापन मंडलायुक्त कार्यालय स्थित शहीद स्मारक स्तंभ पर किया गया। जहां शहीद स्मारक स्तंभ के विषय में छात्रों को जानकारी दी गई। अमर शहीदों ने देश सेवा में किए गए उनके बलिदान को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने देशभक्ति की सेल्फी भी ली। इस अवसर पर एडीएम सिटी सौरभ दुबे, डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार, बीएसए संजय सिंह, समग्र शिक्षा डीसी वीरेन्द्र गंगवार, जीआईसी प्रधानाचार्य ओम प्रकाश राय, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज त्यार जागीर के डॉ. अवनीश यादव, जीजीआईसी प्रधानाचार्या अनु पाराशरी आदि ने भाग लिया।।
बरेली से कपिल यादव