बरेली। सावन के चौथे सोमवार को अमन कमेटी की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। अंतरराष्ट्रीय शायर वसीम बरेलवी और बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने ने यात्रा को रवाना किया। तिरंगा यात्रा किला क्रॉसिंग से लेकर अलखनाथ मंदिर तक निकाली गई। कार्यक्रम के दौरान वसीम बरेलवी ने एडीजी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। एडीएम सिटी, एसपी सिटी, एसडीएम, सीओ, इंस्पेक्टर से लेकर तमाम अधिकारियों का भी सम्मान किया गया। अमन कमेटी के पदाधिकारियों ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर सौहार्द्र और सद्भाव को बढ़ावा दिया। फल, जल, फ्रूटी बांटी गई। अमन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कदीर अहमद, संरक्षक ज्ञानी काले सिंह, जेसी पालीवाल, अश्वनी ओबेरॉय, हरीश बिग, जनार्दन आचार्य, अमर जीत सिंह, डॉ. अशोक अग्रवाल, सुरेंद्र बीनू सिन्हा, संजय, डॉ. रीता शर्मा, पाकीजा खान, शबाना नदीम, मुदस्सर अली, चांद भाई, नोएल, अफसर खान, दिनेश वाजपाई, मनोज भारती, राम निवास शर्मा थे।।
बरेली से कपिल यादव
