बरेली। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह तथा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सिविल डिफेंस द्वारा स्टेडियम से तिरंगा यात्रा की रैली को अपर जिला अधिकारी नगर डॉ आरडी पांडे ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया। भारत माता की जय, वंदे मातरम के उद्घोष के साथ रैली में शामिल लोगों ने माहौल को देशभक्ति के रंग से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर मंडलीय कमांडेंट होमगार्ड प्रमोद कुमार पाल उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा राकेश मिश्रा, जिला कमांडेंट होमगार्ड प्रीति शर्मा, चीफ वार्डन राजीव शर्मा सहित अन्य अधिकारी तथा सिविल डिफेंस वार्डन आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव