फतेहपुर – फतेहपुर जनपद के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन पर अपराध की रोकथाम हेतु चलाय जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस सतर्कता पूर्वक थाना राधा नगर क्षेत्र में पुलिस गस्त पर थी। जैसे ही खास मुखबिर की सूचना मिली कि ग्राम अदौली के बाग में कुछ जुआरी ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं पुलिस मुखबिर के बताए हुए स्थान पर दबिश देकर 12 जुआरियो को जुआ खेलते पकड़ लिया। मौके से मालफड़ में ₹-19200 बरामद सहित ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार करते हुए स्थानीय थाना पहुंच पकड़े गए सभी जुआरियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए उनके घर वालों को बुलाकर जमानत पर छोड़ते हुए उनके घर को रवाना किया । जिसमे एक जुआरी जो वहां मौके का ही किसान था जिसे पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ा । जुआरियों से संबंधित विवेचना एसआई सुजीत कुमार को सौंपी गई है जिस पर विवेचक ने जांच शुरू कर दी है ।
आरबी निषाद फतेहपुर