*तालाब में गिराई जा रही सीवर का पानी ग्रामीणों में आक्रोश*
*दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं को हो रही परेशानियां तालाब व भीटे पर बस गई बस्ती*
वाराणसी/जंसा – आराजी लाइन विकास खंड के ग्राम पंचायत जंसा में स्थित शिव मन्दिर,धर्मशाला,तालाब को प्रदूषित के साथ साथ तालाब व भीटे के भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्ना लाल पुत्र स्व शोभनाथ पटेल निवासी जंसा के पूर्वजो द्वारा सैकड़ो वर्ष पूर्व भगवान शिव का मन्दिर लगायत भव्य तालाब एवं हरे-भरे वृक्षो से युक्त भीटे का निर्माण कराया गया था।तालाब व भीटा का आराजी नम्बर 626 रकबा 0.223 हेक्टेयर है जिसमे समस्त ग्रामवासी स्नान,पूजा,पाठ की नित्य क्रिया करते है।वही गोरखपीठ(गोरखनाथ मन्दिर)के साधू सन्त समय समय पर आकर महीनो तक रुक कर स्नान पूजा पाठ करते है।लेकिन आज के समय में गाँव के ही कुछ मनबढ़ दबंगों द्वारा उक्त तालाब भीटा व मन्दिर के भूमि पर मड़ई, छप्पर,गोबर,दोना पत्तल द्वारा तालाब को प्रदूषित व अवैध कब्जा कर लिया गया है जिसके कारण तालाब भीटा का अस्तित्व मिट रहा है।ग्रामीण श्याम लाल,कन्हैया लाल पुत्र निधरी व डॉक्टर बजरंगी,श्याम शंकर पुत्र स्व बिपत का कहना है की दबंगों द्वारा जिस तालाब में स्नान कर लोग पूजा पाठ करने जाते थे उक्त तालाब में दबंग अपने घरो का सीवर बहा रहे है और कूड़ा करकट फेंक कर जल को प्रदूषित करने के साथ साथ ही भीटे के सौंदर्य करण में रोपित पेड़ पौधे को उखाड़ दे रहे है।मन्दिर पर स्थित धर्मशाला को क्षति करने में तुले हुए है आये दिन शरारती तत्व शराब का सेवन कर साधू सन्तों को गाली गलौज देकर भगा देते है।मनबढ़ दबंगों के इस रवैये से सैकड़ो वर्ष पूर्व धरोहर का अस्तित्व मिटता जा रहा है।खास बात तो यह है की पुरे ग्राम पंचायत जंसा में मात्र एक ही तालाब है जिसमे लोग स्नान ध्यान करते है।तालाब भीटा से अवैध कब्जा हटवाने के लिए श्याम लाल व मुन्ना लाल ने कई बार एसडीएम राजातालाब को पत्रक देकर कब्जा मुक्त कराने की भी माँग कर चुके है लेकिन आज तक राजस्व विभाग के द्वारा उन दबंगों पर कोई कार्यवाही भी नही की गयी।तालाब भीटा पर कब्जा किये हुए अलियार,भग्गू,श्यामलाल,रामलाल,मन्नेलाल,सन्तोष के आगे राजस्व विभाग बौना साबित होते नजर आ रही है।वही इस बाबत एसडीएम राजातालाब अंजनी कुमार सिंह का कहना है की मामले कि जानकारी है जल्द ही राजस्व टीम भेजकर जांच कर कार्यवाही किया जाएगा।
रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा