शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में तालाब में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूब कर मौत हो गई। बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल बच्चों के शवों को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना थाना तिलहर क्षेत्र के हजरत पुर गांव की है। जहां के रहने वाला 10 साल का प्रियांशु वर्मा अपने मामां के बेटे संदीप वर्मा के साथ गांव के बाहर बने तालाब में नहाने के लिए गया था। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने की वजह से 10 साल का प्रियांशु अचानक डूबने लगा। इसके बाद संदीप ने उसे बचाने की कोशिश की तो वह भी गहरे पानी में डूबता चला गया। दोनो बच्चो को डूबता देख तालाब के बाहर खड़े बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। बच्चों को शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब तक बच्चों को तालाब से बाहर निकला। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिवार में कोर मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस में शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर